कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

Updated: Mar 29 2023 7:28PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 260 रुपये की गिरावट के साथ 70,324 रुपये प्रति किग्रा रह गया।.

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 260 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,324 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14,023 लॉट का कारोबार हुआ।.