अल्सटॉम ने भारतीय रेलवे को 300 इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति की
Updated: Mar 29 2023 9:54PM
नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे को 300 इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति की है। इससे रेलवे की भारी मालगाड़ियों की गति को बढ़ाने में मदद मिली है।.
अल्सटॉम 3.5 अरब यूरो के अपने अनुबंध के तहत माल ढुलाई सेवा के लिए 12,000 एचपी यानी नौ मेगावॉट के 800 उच्च शक्ति वाले डबल-सेक्शन इंजन की आपूर्ति कर रही है। भारतीय रेलवे द्वारा वैग-12बी के रूप में नामित ये इंजन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6,000 टन ‘रैक’ खींचने में सक्षम हैं।.
Please log in to get detailed story.