विदेशों में तेजी के बावजूद ज्यादातर तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
Updated: May 25 2023 10:42PM
नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद बृहस्पतिवार को दिल्ली में खाद्यतेल तिलहन कीमतों में गिरावट जारी रही और अधिकतर तेल तिलहन के भाव हानि दर्शाते बंद हुए। एक ओर जहां सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन में गिरावट रही वहीं कम कारोबारी पूछताछ के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रही।.
बाजार सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित खाद्यतेलों के कारण देशी सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी फसल मंडियों में खप नहीं रहा है और जो तेल पेराई मिल किसी भी तरह चला रहे हैं वो नुकसान में हैं। इसलिए इन तेल तिलहन कीमतों में गिरावट है।.
Please log in to get detailed story.