ज्यादातर खाद्य तेल तिलहन कीमतों में अपरिवर्तित रुख

Updated: Jun 3 2023 6:56PM

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) विदेशी बाजारों के बंद होने के बीच शनिवार को दिल्ली बाजार में कारोबार में सुस्ती दिखाई दी और सरसों तेल तिलहन की मामूली गिरावट को छोड़कर बाकी तेल तिलहन पूर्वस्तर पर बने रहे।.

सूत्रों ने कहा कि देश में सस्ते खाद्यतेलों का इतना अधिक आयात हो चुका है कि इसके सामने कोई भी देशी तिलहन खपेंगे नहीं। एक जून, 2023 को सरसों का 85 लाख टन का जो स्टॉक बचा है उसमें सरसों कटाई के दौरान हुई बरसात के कारण नमी वाले सरसों का स्टॉक करीब 30 लाख टन है और यह स्टॉक अगले दो तीन महीने में नहीं खपा तो यह खराब हो सकता है। सरकार को स्थिति को नियंत्रित करना होगा ताकि देशी तेल तिलहन बाजार में खप सकें। सूरजमुखी और सोयाबीन के शुल्कमुक्त आयात की छूट 30 जून तक होने के कारण सरसों का तो खपना लगभग असंभव हो गया है।.