ओडिशा हादसे के बावजूद प्रतिभागियों के समय का सम्मान करते हुए नहीं रद्द हुई गोवा स्टार्टअप बैठक
Updated: Jun 3 2023 8:37PM
तीन जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर उन्होंने शनिवार को गोवा में शुरू होने वाले 'स्टार्टअप 20 कार्यक्रम' को रद्द करने के बारे में सोचा था, लेकिन प्रतिनिधियों के समय का सम्मान करते हुए ऐसा नहीं किया गया।.
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की तीसरी बैठक यहां शनिवार को शुरू हुई।.
Please log in to get detailed story.