भारत, सऊदी अरब के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में कई समानताएं: शहजादा अल-सऊद
Updated: Jun 4 2023 6:57PM
पणजी, चार जून (भाषा) सऊदी अरब के शहजादे फहद बिन मंसूर अल-सऊद ने रविवार को कहा कि भारत और उनके देश के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में कई समानताएं हैं, जिनसे कई अवसर पैदा हो सकते हैं।.
रविवार को यहां संपन्न हुई 'जी20 देशों के स्टार्टअप20 सहभागिता समूह' की बैठक के मौके पर अल-सऊद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कार्यक्रम में शामिल सभी देशों को इसमें पारित हुईं सिफारिशों पर काम करना चाहिए।.
Please log in to get detailed story.