एनकैश ने मझोली कंपनियों के लिए पेश किया ‘स्मार्ट डिजिटल’ भुगतान मंच
Updated: Jul 19 2023 8:04PM
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) व्यय प्रबंधन से जुड़ी कंपनी एनकैश ने स्टार्टअप और परंपरागत व्यवसायों से जुड़ी कंपनियों के लिए डिजिटल भुगतान मंच ओलंपस पेश किया है जो बैंक गतिविधियों के साथ लेन-देन के लेखाजोखा में भी मददगार साबित होगा।.
एनकैश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह स्मार्ट डिजिटल मंच नए एवं परंपरागत कारोबारों के लिए बैंक एवं लेन-देन गतिविधियों दोनों को एक ही जगह पर समाहित करने का काम करेगा। इससे कारोबारियों को अपने नकदी प्रवाह पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी।.
Please log in to get detailed story.