फोनपे ने पहले ‘मेड-इन-इंडिया’ ऐपस्टोर डेवलपर मंच को शुरू करने की घोषणा की

Updated: Sep 23 2023 8:11PM

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) फोनपे ने शनिवार को इंडस ऐपस्टोर डेवलपर मंच को शुरू करने की घोषणा की है। फोनपे ने इसके साथ ही सभी एंड्रॉयड ऐप डेवलपर्स को मंच पर उनके ऐप्लीकेशन सूचीबद्ध करने के लिए आमंत्रित किया है।.

इंडस ऐपस्टोर डेवलपर मंच पर सूचीबद्ध ऐप पहले साल के लिए निशुल्क होंगे, जिसके बाद उनसे नाम मात्र का वार्षिक शुल्क लिया जाएगा।.