ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक का कर कटौती का वादा
Updated: Nov 20 2023 10:12PM
लंदन, 20 नवंबर (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को वादा किया कि वह अब करों में ‘जिम्मेदारी से’ कटौती करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इस साल के अंत तक मुद्रास्फीति को आधा करने का उनका लक्ष्य पूरा हो गया है।.
हालांकि, सुनक ने इस सप्ताह पेश होने वाले शरद ऋतु बजट से पहले अपेक्षाओं को संतुलित करने की कोशिश करते हुए आगाह किया कि सरकार ‘‘एक ही बार में सब कुछ’’ नहीं करेगी।.
Please log in to get detailed story.