वायदा बाजार में चांदी 289 रुपये तेज

Updated: Nov 21 2023 3:50PM

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी 289 रुपये की तेजी के साथ 72,933 रुपये प्रति किलो रही।.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 289 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,933 रुपये प्रति किलो पहुंच गया।.