विश्व हिन्दू परिषद ने फिल्म 'आदिपुरुष' का विरोध किया
Updated: Oct 5 2022 4:10PM
संभल (उत्तर प्रदेश), पांच अक्टूबर (भाषा) रामायण के किरदारों पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने फिल्म के ‘टीजर’ में भगवान राम, लक्ष्मण और रावण जैसे किरदारों के फिल्मांकन के तरीके पर एतराज जताते हुए आगाह किया है कि फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।.
संभल में विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में न केवल भगवान राम, बल्कि रावण और लक्ष्मण को जिस गलत तरीके से फिल्माया गया है, वह हिंदू धर्म का मजाक है। .
Please log in to get detailed story.