'घूमर' एक अनोखी फिल्म है: आर. बाल्की

Updated: Nov 23 2022 3:47PM

पणजी, 22 नवंबर (भाषा) फिल्मकार आर. बाल्की ने “घूमर” को क्रिकेट पर आधारित अनोखी फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म के जरिए वह अपनी तरह से क्रिकेट को कुछ देना चाहते हैं।.

'चीनी कम', 'की एंड का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बाल्की 'घूमर' के निर्देशक और निर्माता हैं। फिल्म में शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं।.