लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार समेत विभिन्न हस्तियों ने उन्हें याद किया

Updated: Feb 7 2023 3:10PM

मुंबई, छह फरवरी (भाषा) स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार और फिल्म तथा संगीत जगत की विभिन्न हस्तियों ने उन्हें याद किया। पिछले साल 6 फरवरी को 92 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था।.

महान गायिका की भतीजी रचना शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी यादें और आवाज उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देती है। .