श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर चीन में रिलीज होगी 'इंग्लिश विंग्लिश'

Updated: Feb 7 2023 3:11PM

मुंबई, छह फरवरी (भाषा) दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। .

वितरक इरोज इंटरनेशनल ने बताया कि फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (2012) को मुख्य भूमि चीन में 6,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा।.