‘पठान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 832 करोड़ रुपये की कमाई की
Updated: Feb 7 2023 3:10PM
मुंबई, छह फरवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘ पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है और फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 12 दिन के अंदर दुनियाभर में 832 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।.
फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने भारत में शुद्ध 28.50 करोड़ रुपये (हिंदी में 27.50 करोड़ रुपये और डब संस्करण से एक करोड़ रुपये) कमाए हैं।.
Please log in to get detailed story.