सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ‘जियोसिनेमा’ पर होगा प्रसारित

Updated: May 25 2023 3:43PM

मुंबई, 25 मई (भाषा) क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा।.

ओनी सेन के निर्देशन में बने ‘असुर 2’ में बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा दूसरे सीजन से भी नजर आएंगे। पहला सीजन 2020 में आया था।.