“आयरन वुमेन ऑफ मणिपुर” और “ट्यूजडेज़ वुमेन” फिल्म बाजार की अनुशंसित फिल्मों में शामिल

Updated: Nov 16 2023 3:56PM

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) इमाद शाह के निर्देशन में बनी “ट्यूजडेज़ वुमेन”, हाओबन पबन कुमार की “आयरन वुमेन ऑफ मणिपुर”, शिवम सिंह राजपूत की “लद्दाख 470” और सम्मान रॉय की “द एक्जाइल” फिल्म बाजार के 17वें संस्करण में 10 अनुशंसित फिल्मों की सूची में शामिल है। प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के मौके पर 20 से 24 नवंबर तक गोवा के मैरियट रिजॉर्ट में फिल्म बाजार का आयोजन किया जाएगा।.