नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान एक युवक पर हाथ उठाने को लेकर मांगी माफी
Updated: Nov 16 2023 3:58PM
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक युवक पर हाथ उठाने के मामले में बृहस्पतिवार को माफी मांगी और कहा कि उन्होंने उसे फिल्म से जुड़ा सदस्य समझ लिया था।.
इस घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में अभिनेता शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आए एक युवक के सिर के पीछे मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पाटेकर के पास खड़ा एक व्यक्ति उस युवक को गर्दन से पकड़ लेता है और उसे दूर ले जाता है। पाटेकर वाराणसी में फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं।.
Please log in to get detailed story.