अध्ययन में कोशिकाओं के ‘स्वत: विनाश’ तंत्र का ब्योरा मिला

Updated: May 24 2023 3:47PM

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है कि कैसे संक्रमित या क्षतिग्रस्त कोशिकाएं एक ‘स्वत:-विनाश’ की अंतर्निहित प्रक्रिया शुरू कर खुद को खत्म कर लेती हैं और ‘निन्जुरिन -1’ नामक एक विशिष्ट प्रोटीन कोशिका झिल्ली के फटने संबंधी ‘विघटन बिंदु’ के रूप में कार्य करता है।.

उन्होंने पाया कि ‘निन्जुरिन-1’ तंतुओं में इकट्ठा होता है, जो ज़िपर की तरह काम करता है और कोशिका झिल्ली को खोलता है, जिसका परिणाम कोशिका विघटन के रूप में सामने आता है।.