चेचक की रोकथाम के लिए पूर्व में दिया जाने वाला टीका मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रतिरक्षा दे रहा :अध्ययन

Updated: May 25 2023 10:31AM

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) चेचक की रोकथाम के लिए 1970 के दशक के मध्य तक दिये जाने वाले टीके से मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रतिरक्षा मिल रहा है। स्वीडन में किये गये एक अध्ययन में यह जानकारी मिली।.

पिछले साल मंकीपॉक्स के प्रसार होने पर अब तक इसके 85,000 से अधिक मामले सामने आये हैं। अफ्रीका के बाहर पहली बार गत वर्ष इस वायरस का प्रसार हुआ था।.