बच्चों में ‘स्ट्रोक’ का जोखिम बढ़ा सकता है कोविड-19 : अध्ययन

Updated: Nov 24 2022 3:47PM

वाशिंगटन, 23 नवंबर (भाषा) अमेरिका में कराये गये एक संक्षिप्त अध्ययन के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के बाद बच्चों में ‘स्ट्रोक’ का खतरा बढ़ सकता है।.

अनुसंधान की रिपोर्ट इस सप्ताह ‘पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इस अनुसंधान में अस्पताल में भर्ती 16 रोगियों के चिकित्सा चार्ट और निदान प्रक्रिया की समीक्षा की गयी जिन्हें मार्च 2020 से जून 2021 के बीच रक्त का प्रवाह कम होने से दौरा पड़ा।.