हिमाचल में करीब 6,000 सरकारी स्कूल में 20 से कम छात्र,12 स्कूल में शिक्षक नहीं: रिपोर्ट

Updated: Nov 24 2022 3:59PM

शिमला, 24 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के 5,113 प्राथमिक और 993 माध्यमिक विद्यालयों सहित कुल 6,106 सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या 20 से भी कम है और 12 प्राथमिक विद्यालय में कोई शिक्षक ही नहीं है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।.

‘एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली’ की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 4,478 प्राथमिक एवं 895 माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या 21 से 60 के बीच और 681 प्राथमिक एवं 47 माध्यमिक विद्यालयों में यह 61 से 100 के बीच है।.