मूंछ का मामला है: निर्दलीय उम्मीदवार ने की ‘मूंछ भत्ते’ की मांग
Updated: Dec 2 2022 12:22PM
हिम्मतनगर (गुजरात), एक दिसंबर (भाषा) गुजरात विधानसभा चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को लुभाने के लिये तरह-तरह के वादे कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की हिम्मतनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मगनभाई सोलंकी के वोट पाने के लिये अपनी मूंछों का आसरा है।.
साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर सीट से उम्मीदवार 57 वर्षीय सोलंकी दोनों हाथों से अपनी मूछों के छोर को पकड़कर गर्व से कहते हैं कि इनकी लंबाई करीब पांच फुट है। सेना से 2012 में मानद लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए सोलंकी की प्रदेश सरकार से मांग है कि मूंछ उगाने वालों को भत्ता दिया जाए।.
Please log in to get detailed story.