पीटीआई-भाषा फैक्ट चेक : ‘बेशरम रंग’ पर डांस कर रहा पुरुष बिलावल भुट्टो नहीं
Updated: Jan 24 2023 3:40PM
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) ट्विटर पर हाल में एक कार्यक्रम में ‘बेशरम रंग’ गाने पर दो लोगों के डांस करने का एक वीडियो इस दावे के साथ साझा किया गया कि दिख रहा पुरुष डांसर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं। हालांकि, पीटीआई-भाषा के ‘फैक्ट चेक’ में पाया गया कि ‘क्लिप’ में दिख रहा व्यक्ति वास्तव में कराची का एक मीडिया छात्र है।.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का गाना ट्रेलर लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया और इसके बोल और वेशभूषा के कारण विवाद पैदा हो गया। यह गाना इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के बीच काफी हिट रहा है। इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपनी रील में “डांस स्टेप्स” की नकल करते नजर आते हैं।.
Please log in to get detailed story.