वाम और दक्षिण के बीच की खाई को पाटने पर बहस के साथ जेएलएफ संपन्न
Updated: Jan 24 2023 11:13AM
जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) गुलाबी नगरी जयपुर के आसमान पर छाए बादलों के साथ सोमवार को यहां जयपुर साहित्य महोत्सव जोरदार बहस के साथ संपन्न हुआ जहां भारतीय लेखकों, विचारकों, वामपंथी और दक्षिणपंथी नेताओं ने वैचारिक विभाजन पर बहस की।.
‘सबसे बड़े साहित्य उत्सवों में से एक’ जेएलएफ का 16वां संस्करण राज्यसभा सांसद जवाहर सिरकार, साहित्यकार, इतिहासकार पुरुषोत्तम अग्रवाल और विद्वान-कार्यकर्ता वंदना शिवा के इस विषय के पक्ष में बोलने के साथ समाप्त हुआ कि 'वामपंथी और दक्षिणपंथी विभाजन को कभी पाटा नहीं जा सकता'।.
Please log in to get detailed story.