केरल का ट्रांसजेंडर जोड़ा अगले महीने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करेगा

Updated: Feb 4 2023 3:54PM

कोझिकोड (केरल), चार फरवरी (भाषा) केरल में एक ट्रांसजेंडर दंपति ने घोषणा की है कि वे अगले महीने दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। देश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का संभवत: यह पहला मामला है।.

पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महीने का शिशु पल रहा है।.