उप्र : बैंकों से ई-कचरा इकट्ठा कर 10 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई
Updated: Feb 5 2023 2:46PM
लखनऊ, पांच फरवरी (भाषा) बैंकों में खराब पड़े 250 से अधिक कंप्यूटर और 200 ‘मदरबोर्ड’ आदि इकट्ठा कर जयपुर के एक कलाकार ने इनसे 10 फुट ऊंची प्रतिमा तैयार की है। इस प्रतिमा में 9,000 से अधिक ‘स्क्रू’ (पेंच), तार और 15,000 ‘रिवेट’ का भी उपयोग किया गया जिन्हें कबाड़ कंप्यूटरों से निकाला गया था।.
कानपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की माल रोड शाखा के प्रवेश द्वार के पास स्थापित की गई ‘मातृका’ प्रतिमा पांच फुट के मंच पर हाथ जोड़कर पद्मासन में बैठी एक महिला है, जिसमें महिला के चेहरे पर एसबीआई का ‘लोगो’ बना है।.
Please log in to get detailed story.