गुलमर्ग में ‘कांच के इग्लू’ सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने
Updated: Feb 9 2023 3:50PM
गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर), आठ फरवरी (भाषा) कश्मीर की खूबसूरत वादी गुलमर्ग में घूमने के लिए लोग हर साल बड़ी संख्या में आते हैं। मगर इस बार वे ‘कांच के इग्लू’ को देखकर हैरान हो गए।.
दिल्ली के रहने वाले एक सैलानी कबीर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ यह पूरी तरह से अलग अनुभव था। मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। ‘इग्लू’ के अंदर बैठना और खाना-पीना जबर्दस्त अनुभव था।” ‘इग्लू’ बर्फ से बना छोटा घर (हिमकुटी) होता है।.
Please log in to get detailed story.