गरीबों और हाशिये पर मौजूद लोगों की आवाज बनना चाहती हैं केरल की पहली किन्नर वकील

Updated: Mar 23 2023 3:43PM

गरीबों और हाशिये पर मौजूद लोगों की आवाज बनना चाहती हैं केरल की पहली किन्नर वकील

कोच्चि, 21 मार्च (भाषा) भौतिकी में स्नातक, बीमा एजेंट के रूप में काम, कानून की पढ़ाई और फिर वकील बनने तक के सफर में विषमताओं के बावजूद हार न मानने वाली केरल की पहली किन्नर वकील पद्म लक्ष्मी का कहना है कि उनका लक्ष्य गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित कर उनकी मदद करना है।.

पद्म लक्ष्मी मानती हैं कि उनकी जिंदगी का सफर आसान नहीं है लेकिन उनके सकारात्मक रवैये और नकारात्मकता को नजरअंदाज करने की उनकी आदत ने उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।.