लंबे समय तक कोविड-19 संक्रमण से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ का जोखिमः अध्ययन

Updated: Mar 22 2023 3:54PM

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में लंबे समय तक रहे लोगों को चेहरे पहचानने में परेशानी और रास्तों की पहचान में दिक्कत का जोखिम बढ़ जाता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।.

इससे पहले किए गए अध्ययन में कोविड-19 के कारण गंध व स्वाद का पता न चलना और ध्यान न लगा पाना, याददाश्त कमजोर होना, बोलने की समस्या सहित कई तंत्रिका संबंधी अन्य परेशानियां आने की बात कही गई थी। .