भ्रूण के विकास में ज्यादा वक्त लगने से बढ़ जाता है गर्भपात का खतरा : अध्ययन
Updated: Mar 28 2023 4:50PM
नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वैज्ञानिकों ने पता लगाया है जिन महिलाओं के गर्भ में भ्रूण के विकास में ज्यादा वक्त लगता है उनमें गर्भपात होने की आशंका बढ़ जाती है।.
नीदरलैंड के रोटरडम में यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर, इरासमस एमसी के वैज्ञानिकों ने 611 गर्भवती महिलाओं में इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल करके भ्रूण के विकास का अध्ययन किया। इनमें से 33 महिलाओं का गर्भपात हो गया। भ्रूण का 3डी होलोग्राम बनाने के लिए वर्चुअल रियलिटी तकनीक अपनायी गयी।.
Please log in to get detailed story.