मणिपुर के ग्रामीणों ने पूछा: हालात कब सामान्य होंगे
Updated: Jun 1 2023 12:08PM
संगैथेल/साहीबुंग (मणिपुर), 31 मई (भाषा) मणिपुर में भीषण जातीय हिंसा के बाद कुकी और मेइती समुदाय के ग्रामीण अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में सिर्फ एक सवाल है कि सामान्य हालात कब लौटेंगे?.
अधिकतर लोगों के लिए सामान्य हालात का मतलब है कि वह मणिपुर के अन्य लोगों के साथ बिना किसी परेशानी के बातचीत कर सकें, भले ही वे किसी भी जनजाति से संबंधित हों तथा फिल्म देखने के लिए दूसरे जिले जा सकें और इनके मन में यह डर न हो कि सिनेमाघर को आग लगाई जा सकती है।.
Please log in to get detailed story.