केरल के एक गांव में जमीन से सुनाई दे रहीं रहस्यमयी आवाजें
Updated: Jun 2 2023 3:58PM
कोट्टयम (केरल), दो जून (भाषा) केरल में कोट्टयम जिले के एक छोटे से गांव में रह रहे लोग उस समय चिंतित हो गए, जब उन्हें जमीन से नीचे से रहस्यमयी आवाजें सुनाई दीं।.
कोट्टयम के चेनाप्पडी गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को तड़के दो बार बहुत तेज आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में भी गांव और इसके आस-पास इसी प्रकार की आवाजें सुनाई दी थीं।.
Please log in to get detailed story.