जब शकुनी मामा की भूमिका की वजह से गूफी पेंटल को ट्रेन में नहीं मिली सीट

Updated: Jun 6 2023 3:49PM

मुंबई, पांच जून (भाषा) शकुनी मामा की भूमिका निभाने से मशहूर हुए गूफी पेंटल को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ के इस किरदार की वजह से एक बार ट्रेन में सीट नहीं मिली थी।.

बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने की वजह से गूफी पेंटल 1980 के दशक के आखिर में घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे।.