अरावली में अवैध खनन, भू अतिक्रमण के कारण राजस्‍थान में बढ़ी रेतीली आंधियां : अध्ययन

Updated: Jun 6 2023 3:42PM

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक ताजा अध्ययन में दावा किया गया है कि अवैध खनन, भूमि अतिक्रमण और शहरीकरण के चलते गायब हुई अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों के कारण राजस्थान में पहले के मुकाबले रेतीली आंधियों की संख्या बढ़ी है।.

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष एल. के. शर्मा और पीएचडी स्कॉलर आलोक राज द्वारा किए गए अध्ययन का शीर्षक ‘एकीकृत भू-स्थानिक और कार्ट दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए अरावली रेंज (भारत) की भूमि-उपयोग गतिशीलता का आकलन’ है। यह अध्ययन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'अर्थ साइंस इंफॉर्मेटिक्स' में प्रकाशित हुआ था।.