मानवीय जीवन के बेहतरी के लिये निर्धारित ग्रह की नौ सीमाओं में से छह का उल्लंघन हो रहा : शोध
Updated: Sep 18 2023 5:15PM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) मानवीय गतिविधियां ग्रह को लगातार प्रभावित कर रही हैं, जिसके चलते पृथ्वी की समग्र परिस्थितियों में भारी परिवर्तन का जोखिम बढ़ गया है। ‘ग्रहीय सीमा ढांचा’ के अद्यतन शोध में यह जानकारी सामने आई है।.
शोधकर्ताओं ने कहा कि मानवीय जीवन की बेहतरी के लिये नौ “ग्रहीय सीमाएं” वैश्विक पर्यावरण के घटकों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो ग्रह की स्थिरता और लोगों के लिए रहने की स्थितियों के लिहाज से उसको नियंत्रित करती हैं।.
Please log in to get detailed story.