2020 में कैंसर से समयपूर्व मौत के करीब 70 प्रतिशत मामलों को रोका जा सकता था: लांसेट अध्ययन
Updated: Oct 4 2023 4:58PM
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) लांसेट ग्लोबल हेल्थ के नये शोध में कहा गया है कि 2020 में दुनियाभर में कैंसर के कारण समयपूर्व मृत्यु के 53 लाख मामलों में करीब 70 प्रतिशत को रोका जा सकता था, बाकी 30 प्रतिशत मामले उपचार योग्य थे।.
इस अध्ययन में कहा गया है कि कैंसर से जिन मरीजों की मौत हुई उनमें 29 लाख पुरूष थे जबकि 23 लाख महिलाएं थीं। इस अध्ययन में विश्लेषण के लिए ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (आईएआरसी) के कैंसर से मृत्युदर पर ‘ग्लोबोकैन 2020’ डेटाबेस का इस्तेमाल किया गया।.
Please log in to get detailed story.