दैनिक कामकाज जैसी छोटी-छोटी गतिविधियां दिल के दौरे, स्ट्रोक, समय पूर्व मृत्यु के जोखिम को कम कर सकती हैं: अध्ययन

Updated: Oct 4 2023 5:00PM

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) दिन प्रतिदिन के घरेलू कामकाज समेत छोटी-छोटी अन्य आकस्मिक गतिविधियों से दिल का दौरा, स्ट्रोक और यहां तक ​​कि समय से पहले मौत का खतरा भी कम हो जाता है। ‘द लांसेट पब्लिक हेल्थ’ के शोध के आधार पर यह दावा किया गया है।.

हालांकि, दैनिक गतिविधि की अवधि और तीव्रता भी मायने रखती है। सिडनी विश्वविद्यालय के नेतृत्व में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की शोध टीम ने अध्ययन के दौरान लगभग आठ साल तक ब्रिटेन के 25,000 से अधिक वयस्कों पर नजर रखी।.