पैक्सलोविड दवा लेने वाले 20 प्रतिशत से अधिक कोविड रोगी वायरस से फिर से संक्रमित मिले: अध्ययन

Updated: Nov 16 2023 4:12PM

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) कोविड-19 से संक्रमित जिन रोगियों को उपचार के दौरान एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड दी गई, उनमें से 20 प्रतिशत रोगी शुरुआती जांच में संक्रमणमुक्त पाये जाने के बाद फिर से संक्रमित मिले। एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है।.

अध्ययन में यह भी कहा गया कि ऐसे लोगों के शरीर में जीवित और संभावित रूप से संक्रामक वायरस भी पाए गए, जो दूसरों को बीमार कर सकते थे।.