क्वाड देशों ने मानवीय सहायता आपदा राहत दिशानिर्देशों पर हस्ताक्षर किए
Updated: Sep 23 2022 8:45PM
न्यूयॉर्क, 23 सितंबर (भाषा) चार देशों के समूह ‘क्वाड’ ने शुक्रवार को यहां अपने विदेश मंत्रियों की एक बैठक में ‘मानवीय सहायता आपदा राहत दिशानिर्देशों’ पर हस्ताक्षर किए। भारत ने इसे ‘एकदम सही समय’ पर लिया गया फैसला बताते हुए इस कदम का स्वागत किया है।.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह बैठक सही समय पर हुई है क्योंकि दुनिया बहुत मुश्किल समय से गुजर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कठिन समय को देखते हुए, यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है कि क्वाड समूह उस रचनात्मक एजेंडे में आगे बढ़ें जो हमने अपने लिए निर्धारित किया है, कि हम सार्वजनिक वस्तुओं को वितरित करने के लिए मिलकर काम करें।’’.
Please log in to get detailed story.