पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के लाहौर स्थित आवास में घुसी पुलिस, पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया

Updated: Mar 18 2023 9:55PM

लाहौर, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के इस्लामाबाद के लिए रवाना होने के बाद लाहौर स्थित उनके आवास में शनिवार को पंजाब पुलिस के 10 हजार से अधिक जवान घुसे और उनकी पार्टी ‘पीटीआई’ के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इमरान अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत के समक्ष पेश होने के लिए इस्लामाबाद रवाना हुए।.

पुलिसकर्मियों ने तोशखाना मामले में इमरान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख के जमान पार्क आवास के प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड्स और टेंट को उखाड़ फेंके और वहां डेरा डाले उनके सैकड़ों समर्थकों को खदेड़ा दिया।.