इमरान खान ने महिला न्यायाधीश के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी

Updated: Sep 22 2022 10:34PM

इस्लामाबाद, 22 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महिला न्यायाधीश के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में माफी मांग ली और वादा किया कि वह भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।.

खान ने मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह की अगुवाई पीठ से कहा, “ अगर मैंने हद लांघी है तो मुझे खेद है।" मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश मिनल्लाह की अगुवाई वाली बड़ी पीठ कर रही थी जिसमें न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कियानी, न्यायमूर्ति मियां गुल हसन औरंगज़ेब, न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीर और न्यायमूर्ति बाबर सत्तार शामिल हैं।.