सशस्त्र बल राजनीति से दूर रहेंगे : पाक सेना जनरल बाजवा

Updated: Oct 5 2022 6:46PM

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश को आश्वस्त किया है कि सशस्त्र बलों ने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है और वे आगे भी यह जारी रखना चाहते हैं। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई है।.

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल बाजवा ने भी तीन साल का अपना दूसरा कार्यकाल नवंबर में पूरा करने के बाद पद छोड़ने का अपना वादा दोहराया और कहा कि वह पहले किए गए अपने वादे को पूरा करेंगे। बाजवा फिलहाल अमेरिका में हैं।.