नेपाल चुनाव मतगणना : नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त
Updated: Nov 24 2022 10:26AM
काठमांडू, 24 नवंबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने संसदीय चुनाव में बढ़त हासिल कर ली है। अभी तक जिन 65 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, उनमें से 40 पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने जीत दर्ज की है।.
संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुना जाएगा।.
Please log in to get detailed story.