कनाडा में भारतीय मूल के किशोर की चाकू मारकर हत्या

Updated: Nov 24 2022 3:44PM

टोरंटो, 24 नवंबर (भाषा) कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल के किशोर की हाईस्कूल की पार्किंग में एक अन्य किशोर ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी।.

समाचार पत्र ‘वैंकूवर सन’ की खबर के अनुसार, भारतीय मूल के किशोर की पहचान महकप्रीत सेठी के तौर पर हुई है। सरे में तमानाविस सेकेंडरी स्कूल की पार्किंग में मंगलवार को झगड़े के बाद 17 वर्षीय एक लड़के ने उसे चाकू मार दिया था।.