स्वाभाविक सहयोगी हैं भारत और इजराइल : रामफोसा
Updated: Dec 2 2022 12:21PM
यरुशलम, दो दिसंबर (भाषा) इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने कहा है कि भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं जो उन लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता से बंधे हैं जिन पर उनकी स्थापना हुई थी।.
हरजोग ने यह टिप्पणी यहां एक प्रदर्शनी में की जिसमें भारतीय देवताओं की मूर्तियां प्रदर्शित की गई थीं। हरजोग ने बृहस्पतिवार शाम इज़राइल संग्रहालय में ‘बॉडी ऑफ फेथ: स्कल्पचर फ्रॉम द नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडिया’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।.
Please log in to get detailed story.