पाकिस्तान में विपक्ष के नेता फवाद चौधरी को राजद्रोह मामले में दो दिन की रिमांड पर भेजा गया

Updated: Jan 28 2023 9:52PM

इस्लामाबाद, 28 जनवरी (भाषा) इस्लामाबाद की एक अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने के एक मामले में दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी दी गई।.

‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी फवाद को बुधवार को संवैधानिक संस्था (पाकिस्तान निर्वाचन आयोग) के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।.