9/11 हमले के बाद अमेरिका ने पाक को नेस्तनाबूद करने की धमकी दी थी : मुशर्रफ ने संस्मरण में कहा था

Updated: Feb 5 2023 8:53PM

इस्लामाबाद, पांच फरवरी (भाषा) अमेरिका ने 9/11 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ उसके (अमेरिका के) युद्ध में सहयोग नहीं किया तो उनके देश (पाकिस्तान) को बम हमले से ‘पाषाण युग’ में भेज दिया जाएगा।.

मुशर्रफ ने अपने संस्मरण 'इन द लाइन ऑफ फायर' में लिखा था कि सख्त बातचीत वाले अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख के साथ बातचीत में यह धमकी दी थी।.