ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुनक पर निशाना साधकर राजनीतिक वापसी का नाटकीय प्रयास किया

Updated: Feb 5 2023 9:39PM

लंदन, पांच फरवरी (भाषा) ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने रविवार को अग्रिम पांत की राजनीति में वापसी को लेकर नाटकीय प्रयास किया और ऋषि सुनक पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।.

ट्रस सबसे कम अवधि (49 दिन) तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहीं। ट्रस ने दावा किया कि विकास के लिए उन्हें उनके कर-कटौती के दृष्टिकोण को लागू करने का कभी ‘वास्तविक मौका’ नहीं दिया गया।.