पाकिस्तान में बाढ़ में बही गाड़ी, आठ की मौत

Updated: Mar 19 2023 1:27AM

कराची, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ में एक गाड़ी के बहने से उसमें सवार एक परिवार के आठ लोगों की शनिवार को मौत हो गई।.

पुलिस ने बताया कि हादसा प्रांत के आवारान जिले में तब हुआ जब चालक ने गाड़ी को पहाड़ी इलाके में पानी से भरी सड़क से निकालने की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और गाड़ी गहरे खड्ड में बह गई।.